राजधानी दिल्ली जहां एम.एम.टी.सी लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय लोधी रोड में अचीविंग रीयल सक्सेस बाय बीइंग विजिलेन्ट विषय पर ई-संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कम्पनी के नई दिल्ली, चण्डीगढ़, चेन्नई, कानपुर, मुम्बई, भुवनेश्वर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, बेंगलुरु आदि कार्योलयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस दौरान प्रेरक वक्ता बीके पीयूष ने बताया कि जब हम सभी साथियों को साथ लेकर चलते हैं वास्तविक में वहीं सच्ची सफलता है। इस अवसर पर लोधी रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरिजा एवं राजस्थान के रानी से बीके अस्मिता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।