नई दिल्ली के पहाड़गंज सेवाकेन्द्र द्वारा छटवी से दसवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए त्रिदिवसीय ऑनलाइन बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुम्बई से प्रेरक वक्ता बीके ई.वी. गिरीश तथा दिल्ली से माइंड मेमोरी ट्रेनर डॉ. अदिति सिंघल ने कई प्रेरणादायी कहानियों एवं उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को जीवन में मूल्यों एवं विशेषताओं को धारण करने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में इनर ब्यूटी, मैजिक ऑफ मेडिटेशन, पॉज़िटिव रीलेशनशिप्स, कंसंट्रेशन एंड मेमोरी विषय पर विशेष रुप से वक्ताओं ने प्रकाश डाला, जिसका सभी प्रतिभागी बच्चों ने लाभ लिया, इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी शिविर से हुए अनुभव को साझा किया।