इण्डियन ब्रेव हार्ट संस्था की ओर से 2017 नेशनल गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। जिसमें बीके डॉ बिन्नी सरीन को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बीके डॉ बिन्नी सरीन ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के बारे में सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी और माउंट आबू में आने का निमंत्रण दिया।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न नई सोच नई उम्मीद को समर्पित किया गया था। जिसमें 12 राज्यों के 35 वर्गों के सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को विशिष्ट योगदान के लिए अवॉर्ड दिया गया। मुख्य अतिथि आर एस एस के इन्द्रेश कुमार, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, आयोजक देवेंद्र पंवार व मनीषा समेत पूरे भारत से लगभग 1500 विशिष्ट लोगों ने हिस्सा लिया।