उत्तरप्रदेश से सहारनपुर के सी.एस. दयानंद इंटर कालेज में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई…जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने मानवीय मूल्यों का महत्व बताते हुये कहा कि जीवन में गुणों का और माता पिता का आर्शीवाद होना चाहिये जिसके जीवन में ये दोनो हैं वह कभी समाज में आने वाली परीक्षाओं में फेल नहीं हो सकता…….साथ ही उन्होने भावनात्मक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को धारण करने का आह्वान भी किया।