खुशी, शक्ति, आनंद ये हमारे ही गुण हैं, लेकिन आधुनिकता की चकाचोंध में हम अपने गुणों को भूल गये है और इन्हीं गुणों की अनुभूति करने के लिये भौतिक संसाधनों को एकत्रित करते रहते हैं, यही तनाव का कारण बनता है, इसी के चलते शहरवासियों को तनाव मुक्ति की युक्ति बताने के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में राजयोग द्वारा तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया……जिसमें माउंट आबू से आयी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, मंडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम समेत बड़ी संख्या में संस्थान के लोग मौजूद थे।
रोटरी भवन में हुए इस कार्यक्रम में बीके उषा ने अर्जुन और कृष्ण संवाद का उदाहरण देते हुये कहा कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है व जो होगा वह अच्छा ही होगा इसलिये हमें किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिये…….इस दौरान अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और ब्रहमाकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडीटेशन को तनाव मुक्त जीवन के लिये आवश्यक समझा,
इस दौरान बीके जयगोपाल ने आध्यात्मिक गीत गाये व सभी का मनोरंजन किया।
1