पंजाब के मोहाली में मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान के पहुंचने पर सेवाकेन्द्र में पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष अतिथि.. विज़िलेंस ब्यूरो के एस.एस.पी गौतम सिंघल ने संस्थान के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए युवाओं से नारी का सम्मान का देश के सभी कानूनों का पालन कर एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाने की बात कही, वहीं युथ सर्विसिज़ पंजाब की डायरेक्टर रुपिंदर कौर ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मोहाली- रोपड़ सर्किल की प्रभारी बीके प्रेमलता एवं अभियान के कुछ सदस्यों ने भी युवाओं को सशक्त बनाने एवं सही दिशा में उनका मार्गदर्शन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी को राजयोगाभ्यास कराया गया। वहीं अभियान के चलते.. मोहाली के कई स्थानों में भी युवाओं के लिए कार्यक्रम रखे गए।