दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिशोदिया को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की बीके पूनम, बीके खिमियान समेत कई बीके सदस्यों ने सुरक्षा व पवित्रता की प्रतीक राखी बांधी बीके पूनम ने ईश्वरीय संदेश देने के साथ सौगात भी भेंट की।
इस दौरान बीके सदस्यों ने सितम्बर में दिल्ली में होने वाली आर्ट एंड कल्चर विंग की काफ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया जिसे मनीष सिशोदिया ने सहज स्वीकार किया, साथ ही सभी बीके सदस्यों का आने के लिए धन्यवाद किया।