यूपी के मउ में भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर शहादतपुरा सेवाकेंद्र द्वारा शांति यात्रा का आयोजन किया गया जिसे डीसीएस केपीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉक्टर कंचन रॉय एवं संस्था के मउ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी एवं शिवध्वज दिखाकर रवाना किया।
पीस वॉक से पहले विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कंचन राय ने कहा कि युवा देश और विश्व के कर्णधार हैं वहीं बीके विमला ने कहा कि युवा राजयोग के बल पर अपनी आंतरिक उर्जा को सशक्त बनाकर स्वर्णिम संसार की स्थापना में अपना हाथ बढ़ा सकते हैं।