स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर वाराणसी के नेहरू युवा केंद्र और ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा कादीपुर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं के लिए विशेष प्रेरणादायी संगोष्ठी के साथ शांति यात्रा का भी आयोजन हुआ। ब्रह्माकुमारीज के यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पीस मार्च निकाला गया जिसमें युवाओं की काफी उपस्थिति रही
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए बीके बिपिन ने कहा कि हमें आज के युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है जिससे वह जाति, धर्म, भाषा एवं अनेक भेदों से उपर उठकर अपनी उर्जा को राष्ट्र और विश्व के नव निर्माण की दिशा में सदुपयोग कर सकें साथ ही बीके तापोशी, बीके निशा और बीके पूनम ने भी युवाओं में अपने अंदर की शक्ति को पहचान अपनी सोच को सकारात्मक बनाने और जीवन में उंचाई तक जाने का आहवान किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी निखिल, नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा समेत करीब 10 गांव के युवा मंडल के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में 4 गांव के युवा मंडल को खेल सामग्री वितरित किया गया और युवाओं को शांति दूत बनने के साथ जल एवं पर्यावरण के सुरक्षा की भी शपथ दिलाई।