चंबल घाटी के विख्यात पूर्व डाकू पंचमसिंह ने यूपी में मथुरा के जिला जेल व बाल सुधार गृह में कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जेल नहीं आपके लिए जीवन परिवर्तन करने का स्थान है, साधु संत तपस्या करने जंगल जाते हैं वैसे आप लोग स्थान को अपने लिए तपोभूमि बनाओ
इस अवसर पर प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया की प्रेसवार्ता का भी आयोजन हुआ जिसमें पंचम सिंह ने बताया कि कैसे मैंने बुराईयों को छोडकर अब राजयोगी बन गया हूं मैं रोजाना राजयोग का अभ्यास और अध्यात्मिक ज्ञान का अध्यन करता हूं जिससे मेरे जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है, यह कार्यक्रम जगन्नाथपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम के मार्गदर्शन में आयोजित था।