उत्तरप्रदेश में महोबा के बेलाताल में आयोजित आध्यात्मिक स्नेह मिलन में बी.ई.ओ. विनोद पटेरिया, महोबा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सुधा, स्थानीय उपसेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. मीरा, माउंटआबू के गॉडलीवुड स्टूडियो से आये बी.के. मोहित, बी.के. हरि एवं संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे। इस अवसर पर विनोद पटैरिया ने कहा कि वर्तमान समय में हरेक व्यक्ति तनावग्रस्त है ऐसे समय में यह संस्था आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग सिखाकर लोगों को खुशी और शांति का नया मार्ग दिखा रही है वहीं बी.के. मोहित ने बताया कि यदि हम अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बना लें तो कई प्रकार की शारिरिक व मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है, कार्यक्रम में बी.के. बहनों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।