हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रहाकुमारीज, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड, भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा नीति एवं दर्शनशास्त्र और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से श्रीमदभगवत गीता भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता का प्रतीक विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन, माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा और कर्नाटक के सिरसी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीणा ने पांच विकारों और दुख का मूल कारण स्वयं को आत्मा न समझना बताया अंत में विश्व शांति धाम की प्रभारी बीके सरोज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आगे इसी उपलक्ष्य में 5 दिवसीय ध्यान योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज, श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय समेत 5 संस्थाओं द्वारा किया गया जिसमें हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष जयदेव आर्य, विश्व शांति धाम की प्रभारी बीके सरोज समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे तथा बीके सरोज ने राजयोग के लाभ बताते हुए योगाभ्यास कराया।