कानपुर के रूरा सेवाकेंद्र में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई गई जिसमें राधेकृष्ण की सुंदर झांकी, राधेकृष्ण की लीलाओं से संबंधित बाल नृत्य को देखकर सभी आनंदित हुए, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रीति समेत अनेक अतिथियों ने शुभकामनाएं दी…वहीं नोएडा के सेक्टर 50 सेवाकेंद्र पर जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षक बीके राजकुमार, बीके राजयोग शिक्षिका बीके आंचल ने कृष्ण का आध्यात्मिक पर्व बताते हुए नये सतयुगी दुनिया लाने की बात कही। वही बच्चों के द्वारा सुन्दर नृत्य प्रदर्शन किया गया। साथ ही केक काटकर खुशियां मनाई।