हरियाणा के जगाधरी में कई विद्यालयों में बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बच्चों को कई प्रेरणादायी बातें बताई उसके साथ–साथ जीवन में मूल्यों को अपनाने पर बल दिया।
पहला कार्यक्रम जनता सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मुस्तकाबाद में किया गया, जहाँ प्राचार्य सरदार देवेन्द्र सिंह, फिज़िकल ट्रेनिग इंस्पेक्टर धर्मवीर खुबड़, असंध सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके उषा, जगाधरी सेवाकेन्द्र से बीके सुषमा तथा बीके तेजस मुख्य रुप से मौजूद थे। इसके बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या सुनिता गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम समपन्न हुआ। ऐसे ही एस.डी सीनियर सेकेण्डरी तथा सनातन धर्म सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सरस्वती पब्लिक स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के द्वारा बड़ी संख्या में बच्चों समेत स्कूल के शिक्षकों ने लाभ लिया, इसके साथ–साथ स्कूल प्रबंधन ने भी प्रभावित होकर बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक शिक्षा की ओर उनका रुझान बढ़ाने के बारे में सोचा।
सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक में नैतिक शिक्षा का जीवन में महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ बीके भगवान ने प्राचार्य अनिल बुधिराज की उपस्थिति में बच्चों को सुखी जीवन के लिए नैतिक शिक्षा को शामिल करने का आह्वान किया।