छत्तीसगढ के बिलासपुर में ईश्वरीय शक्तियों का अनुभव कैसे करें, इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके पुर्णिमा, तथा बीके लता ने सभी को अपने वास्तविक स्वरुप से अवगत कराते हुए बताया कि आत्मा राजयोग ध्यान के ज़रिए परमात्मा पिता से सर्वसंबंध जोड़ ईश्वरीय शक्तियों का अनुभव कर सकती है।
यह कार्यक्रम सिंधु भवन में आयोजित किया गया था, जहाँ सिंधि समाज की आध्यात्मिक गुरु अम्मा मा से बीके बहनों ने स्नेह भरी मुलाकात की।