हरियाणा के हिसार स्थित पीस पैलेस सभागार में ‘नौजवानों को संतुलित आहार और आध्यात्मिकता के द्वारा दिल की बीमारी से बचाना’ इस विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. कमल गुप्ता व हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने दीप प्रज्जवलित करके किया, मुख्य वक्ता के तौर पर होली हॉस्पिटल से डॉ. संदीप सूरी ने विस्तार से बताया कि हमारा खान-पान, दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, हम कौन से व्यायाम करें, कौन सी बातों का ध्यान रखें।
यह कार्यक्रम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमेश के निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमे डॉ. रामप्रकाश गिलोत्रा, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, आईएमए प्रधान डॉ. जेपीएस नलवा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी शुभाकामनाए व्यक्त की।