हिमाचल प्रदेश में रिकोंग पियो के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ‘एनएसएस‘ के विद्यार्थियों के लिये ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके सरस्वती एवं अन्य बीके सदस्यों को मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थे।
इस दौरान विद्यार्थीयों ने शिविर के दौरान हुये अनुभवों को साझा किया, वहीं बीके सरस्वती ने कहा कि ईश्वर ने हमें सर्व शक्तियों से भरपूर किया है लेकिन अपने मूल स्वरूप की पहचान न होने के कारण हम दुखी व अशांत हैं, इसलिए आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का अभ्यास करें तो जीवन खुशियों से भर जायेगा।