वाराणसी में ब्रह्माकुमारीज एवं पॉपुलर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से हॉस्पिटल में मेडिटेशन रूम बनाया गया जिसका शुभारंभ विधायक सौरभ श्रीवास्वत, पॉपुलर हास्पिटल ग्रुप के चेयरमेन डॉ. ए.के. कौशिक, प्रबंध निदेशक डॉ. किरन कौशिक, स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके चंदा एवं अन्य वरिष्ठ लोगों ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग की प्रशंसा की, वहीं बीके चंदा ने राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताते हुये कहा कि यह परमपिता शिव परमात्मा द्वारा सिखाये जाने वाला भारत का प्राचान राजयोग है जिसके अभ्यास से हमारे पाप कर्म नष्ट होते हैं साथ ही आत्मा की सुसुप्त शक्तियॉ जाग्रत होती है।