उत्तर प्रदेश के हाथरस में रामायण के रचेयता संत तुलसी दास की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम हुआ जिसमें आनंदपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता मुख्य रूप से आमंत्रित थी कार्यक्रम में बीके शांता ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि यह संसार धर्मक्षेत्र व कुरूक्षेत्र है इसमें निराकार परमात्मा शिव कर्म, अकर्म व विकर्म का ज्ञान देकर सदा श्रेष्ठ कर्म करना सिखला रहे हैं।
साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था श्यामधारा द्वारा आयोजित हुये इस कार्यक्रम में विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदाराउ के विधायक वीरेंद्र राणा , वाईफ आफ सांसद श्वेता चौधरी , जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता, श्यमाधारा के अध्यक्ष आशु कवि अनिल बौहरे , वेद भगवान शोभायात्रा के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र शर्मा ,कवियत्री मनु दीक्षित उपस्थित थे