जीवन में मधुरता, सहनशीलता, सभ्यता, परोपकारिता ऐसे गुण हैं जो हमें बड़ी–बड़ी समस्याओं से बचाते हैं, इसी संदेश को पहुचाने हेतु हरियाणा के राजंद में नैतिक शिक्षा से चरित्र निर्माण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माउंट आबू से आये बीके भगवान ने नैतिक शिक्षा का महत्व बताया साथ ही प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम करने पर ब्रहमाकुमारीज परिवार को धन्यावद करते हुए अपना आभार व्यक्त किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में करनाल से आये वरिष्ठ राजयोग शिक्षिक बीके मेहरचंद एवं स्कूल स्टाफ भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसी तरह गोल्ड लाइफ हाई स्कूल व सीनियर सेंकडरी स्कूल में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसमें बीके भगवान ने सभी का मार्गदर्शन किया।