वहीं तिसिंबली-हुमायूपुर और रानी माजरा गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बीके डॉ. जमीला ने किसानों को शाश्वत यौगिक खेती के बारें में बताया तो अंबाला सिटि के जग्गी लोनी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दिव्या ने लोगो को बताया कि राजयोग के प्रयोग से आप कैसे उन्नत खेती कर सकते हैं।