पानीपत के ज्ञानमान सरोवर में हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आई स्पेशलिस्ट डॉ. शालिनी मेहता, डेंटल स्पेशलस्टि डॉ. गरिमा, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. राज रमन, कार्डियोलाँजिस्ट डॉ. राजीव, सर्जन डॉ. टी आर मदान, इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. श्याम कालरा, रेडियोलाँजिस्ट डॉ. अर्चना, पानीपत सर्कल प्रभारी बीके सरला, ज्ञान सरोवर के निदेशक बीके भारतभूषण ने दीप जलाकर किया और विशेषज्ञों ने हृदय, डायबिटीज़, ज्वाइंट पेन समेत अनेक बीमारियों पर खुलकर चर्चा की।
इस मौके पर डॉ. राजीव ने स्वस्थ रहने की समान्य जानकारी दी और डॉ. टी आर मदान ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
वहीं डॉ. अर्चना ने कहा कि अगर महिला स्वस्थ तो पूरा देश स्वस्थ क्योंकि महिला ही पूरे परिवार के लिए खाना बनाती है और अन्य देखभाल का कार्य करती है इसलिए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना सबसे ज्यादा ज़रूरी है। बीके भारतभूषण ने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए मन को खुश रखना बेहद ज़रूरी है।
अंत में सभी को बीके सरला ने राजयोग का अभ्यास कराया और अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।