हरियाणा के हिसार में सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं खुशमय जीवन की शुरूआत विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुम्बई से आए वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल मुख्य वक्ता के तौर पर आयें थे उन्होंने अपने व्यख्यान में कहा कि बीमार होने के बाद हम जो कष्ट उठाते हैं उससे अच्छा है प्रतिदिन हम कुछ मेहनत करें तो बीमारीयां होंगी ही नहीं सदा स्वस्थ रहने का सर्वोत्तम तरीका है प्रतिदिन योगा और राजयोग
कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल सैशन जज आर.के. जैन, जेल अधिक्षक सतपाल कासनियां, डॉ. रमेश जिंदल, अग्रोहा सीडीपीओ कुसुम मलिक, पूर्व सहायक रजिस्ट्रार एच.ए.यू ओमप्रकाश मलिक, ज्योतपुरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमेश कुमारी ने दीप जलाकर किया।