हरियाणा के नरवाना में तनाव मुक्ति से व्यसन मुक्ति अभियान के तहत आर.जी.एस.डी. कालेज, एस.डी. महिला महाविदयालय एवं जीवन बीमा निगम कार्यालय में आयोजित स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला में व्यसन मुक्ति अभियान के निदेशक डॉ. सचिन परब ने सैंकडो विद्यार्थीयों व अधिकारियों को तनाव को खत्म करने की विधियॉ बताई एवं खुशहाल जीवन जीने के लिये अपने विचारों को सकारात्मक बनाने एवं राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज सेवी संस्थाओं ने बीके डॉ. सचिन परब को सम्मानित किया, इस दौरान जींद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजया, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।