नेपाल में धरान के बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला इंस्टीटियूट ऑफ हेल्थ एंड साइंसेस में स्ट्रेस फ्री लिविंग एंड मैमोरी डेवलेपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के मुंबई से आए कार्पोरेट ट्रेनर प्रोफेसर बीके ई.वी. स्वामीनाथन ने बच्चों को हंसी हंसी में बहुत ही रोचक बातें बताई, साथ ही सभी को तनाव के कारण और निवारण से अवगत कराया।
इस दौरान डॉ. राम सरन ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी होती हैं, अंत में बीके बहनों सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।