उत्तरप्रदेश के हरदुआगंज में जिला विज्ञान क्लब द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला अधिकारी हरिकेष भास्कर यशोद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद्र,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश कुमार पांडे, ब्रह्माकुमारीज गीतापाठशाला से मुख्य वक्त्ता के रूप में आमंत्रित राजयोग शिक्षिका बीके हर्षा, जिला समन्वयक राजीव अग्रवाल समेत अनके विद्यार्थी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में बीके हर्षा ने शुद्ध पेय जल विषय पर व्याख्यान देते हुये कहा कि जब हम राजयोग मेडीटेशन करते हैं तो परमात्मा शिव की सर्वशक्तियॉ आत्मा में आने लगती हैं और वह वातारण में भी फैलती हैं जिससे प्रकृति के पॉचों तत्व पावन व शुद्ध होने लगते हैं, वहीं राजेश कुमार पांडे ने भी ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग की सराहना की।