गुजरात में राजकोट के हैप्पी विलेज में फैमिली फेस्टीवल कार्यक्रम हुआ जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजु एवं संस्थान के बीके सदस्यों समेत बड़ी संख्या में सहयोगी मौजूद थे।
इस अवसर पर बीके भारती ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये आपस में स्नेह एवं सहयोग की भावना को बढाने की बात कही वहीं बीके अंजु ने कहा कि जीवन रूपी नैया ठीक रीति चलें इसके लिये हमें स्वयं की चेंकिंग करना और अंदर रह गये अवगुणों को निकालना है, कार्यक्रम में एक सरोवर बनाया गया था जिसमें सभी ने कागज की नॉव बनाकर जीवन रूपी नैया में आने वाले विघ्नों की समाप्ति के लिये कामना की।