गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेण्टर में लॉकडाउन के दौरान कई ऑनलाइन सीरीज की शुरवात की गई इसी श्रंखला में विशेष फॅमिली वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें ओम शांति रिट्रीट सेण्टर से बीके पारुल, बीके नीतू, बीके अशोक और बीके मदन इनर वैल्यूज थीम के तहत हुए इस वर्कशॉप का उद्देश सहकर्मियों के विचारों और तरीकों को पारित करने, मूल्यों को जीवन में धारण करने एवं आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देना था। इस कार्यशाला में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन भाग लिया साथ ही आध्यात्मिकता के आधार पर अपने मूल्यों के उत्थान का संकल्प किया।