गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में भारत सरकार में मिनिस्टरी ऑफ डिफेन्स की अधिनस्थ डी.आर.डी.ओ संघठन के वैज्ञानिको एवं उनके परिवार के लिए दो दिवसीय रिट्रीट का आयोजन किया गया था जिसका विषय था ‘हैप्पी एंड होलिस्टिक लिविंग’ इस रिट्रीट में इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्टम स्टडीज़ एंड एनालसिस के डायरेक्टर डॉ. एस.बी. तनेजा समेत कई पूर्व चीफ कंट्रोलर एंड डायरेक्टर्स समेत 70 लोगों ने भाग लिया। इस रिट्रीट में संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा और राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री ने ओवरकमिंग स्ट्रेस, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग, नोइंग द सुप्रीम, टेक्निक ऑफ मेडिटेशन, कनेक्टिंग द सेल्फ जैसे विषयों पर संबोधित किया। रिट्रीट के अन्तिम दिन कई प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किये और राजयोग मेडिटेशन का रोजाना थोड़ी देर अभ्यास करने का वादा भी किया।