हरियाणा के घरौंदा में भी ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को राजयोग मेडीटेंशन, शारिरिक व्यायाम एवं मानवीय मूल्यों की शिक्षा दी गई इस कैंप में करनाल के मेमोरी ट्रेनर बीके करण राणा ने पॉवर ऑफ कंसंट्रेशन एवं स्मरण करने की युक्तियां सिखाई साथ ही बताया कि जब हम किसी के गुणों को देखते हैं तो वह गुण स्वतः ही अपने में आ जाते हैं।
बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिये आयोजित हुये इस समर कैंप में समाज सेवी रजनी चुघ, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेनू ने भी बच्चों को श्रेष्ठ भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।