राजधानी दिल्ली में अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी नुआंस कम्युनिकेशन इनकोर्पोरेशन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रभाग में मास्टरिंग योर इमोशंस एवं स्ट्रेस फ्री लाईफ विषय के तहत विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया करीबन 50 अधिकारीयों को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करने पहुंचे लोधीरोड सेवाकेंद्र से तनाव प्रबंधन विशेषग्य बीके पियूष इस कार्यक्रम में बीके पीयूष ने सभी अधिकारीयों को विविध गतिविधियाँ करने के साथ राजयोग का अभ्यास भी कराया।