नई दिल्ली में जनपथ रोड स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 83 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने बीके डॉ. दीपक हरके को भारत गौरव फाउण्डेशन की ओर से ‘भारत शौर्य श्री‘ पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेता रेसलर वीरेन्दर सिंह, सांसद राजेश कुमार दिवाकर की मौजूदगी में भारत गौरव सन्देश यादव ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अन्य 30 युवकों को भी इस पुरस्कार से नवाज़ा गया।