दिल्ली के लोधीरोड सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा देने की कला अपना भला. यानि द आर्ट ऑफ गिविंग जिस पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महानिदेशक बी. प्रधान, नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड की पूर्व सीएमडी नीरू अबरोल, ग्राम विकास प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका बीके राजकुमारी ने उन्होंने अपने नजरिए को किस तरह प्रस्तुत किया आईए सुनते हैं।
इसके साथ ही माउंट आबू से ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत, अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके पीयूष, लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने भी अपना वक्तव्य दिया जिसमें देने में ही लेना समाया है यह भाव स्पष्ट हो रहा था।