लीडर कभी अपने फालोवर्स नहीं बनाते वे तो अपने जैसे लीडर्स तैयार करते हैं, ऐसा कहना है गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा का
उन्होंने ने लोगो से यह भी कहा कि जीवन में चलते चलते हम किसी न किसी से प्रभावित हो जाते हैं और अपने अच्छे गुणों को खो देते हैं।
गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में मैज़िक ऑफ मेडिटेशन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली और गुरूग्राम से आए कई लोगो को बीके आशा संबोधित कर रही थी दो दिवसीय इस कार्यशाला में लोगो को राजयोग की विस्तार से जानकारी दी गयी और राजयोग का अभ्यास भी कराया गया
कार्यशाला में आए लोगों के अनुभव कमाल के थे जिनमें से कुछ लोगों के अनुभव हम आपको सुनाते हैं।