दिल्ली आई.आई.टी में ‘रेज़िग योर वाईब्रेसनल फ्रिंकवेंशी’ पर टॉक का आयोजित हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने शिरकत की यह टॉक नेशनल रिर्सोस सेंटर फॉर वैल्यू ऐजुकेशन एंड स्पिक मैके द्वारा आयोजित थी जिसका शुभारंभ आई.आई.टी दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. वी.के अग्रवाल, इन्फ्रास्ट्रक्चर के डीन डॉ. वी.के. अग्रवाल, बीके शिवानी ने दीप जलाकर किया।
टॉक में बीके शिवानी ने बताया समय बदलने के साथ आज लोगों की प्राथमिकताअें बदल गयी है, लेकिन हमें एक बार फिर अपनी प्राथमिकताओं को चेक और चेंज करने की जरूरत है साथ ही कहा अपनी मानसिक स्थिति को इतनी श्रेष्ठ बनायें की परिस्थितियां का कोई नकारात्मक प्रभाव आप के पर नहीं पड़े अंत में कुछ स्टूडेंटस ने अपने अनुभव भी हमारे साथ साझा किये।