उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में ईश्वरीय राजयोग द्वारा सुखमय जीवन विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें राष्ट्रीय कवि डॉ. शिव ओम अंबर, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी शरद चंद्र शर्मा, भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश अग्रवाल, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके डॉ.रामश्लोक, एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू समेत संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे।
सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में बीके रामश्लोक ने विश्व परिवर्तक भगवान शिव द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से हमारा स्वभाव – संस्कार सरल बनते हैं और सरल स्वभाव से ही हम समाज सेवा कर पाते हैं।