नई दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजमेंट ऐसोसिएशन द्वारा वैश्विक खरीद शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के आईटी विंग की सदस्या बीके सविता ने भी सहभगिता की।बीके सविता ने वर्ल्ड बैंक के आनंद कुमार श्रीवास्तव, मेज एलबाया, बिल्डिंग कॉर्डिनेटर कैलेश कुमार, पीडब्ल्यूसी से शिवांशु चौहान नेशनल इंफोरमेटिक्स सेंटर से श्रीनिवास राघवन से मुलाकात कर संस्था के आईटी विंग की देश में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। जिसे सुनकर सभी ने सेवाओं को एप्रीशिएट किया।