यूपी आगरा में कोविड 19 के समय में मेडिटेशन द्वारा विशेष योगदान देने पर और आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से अशान्त तथा मानसिक तनाव से जूझ रही आत्माओं को सांत्वना देने पर संरचना सोशल फाउण्डेशन द्वारा एस.पी. आगरा तथा सर्जन डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बीके ममता और बीके दर्शन को कोरोना कर्मवीर सम्मान से नवाज़ा। इसी कड़ी में हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष तरुण सिंह और दुर्गाक्षी मेकओवर की ओर से नूतन शर्मा तथा मोनल शर्मा ने भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।