कर्णाटक के बीदर में रामपुरे कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा नौ दिवसीय प्रवचन माला एवं झांकी का प्रभारी बीके पार्वती के निर्देशन में उद्घाटन हुआ तो वही राजस्थान के चित्तोडगढ़ में सेवाकेंद्र पर विद्युत उत्पादन इन्जिनियर संदीप जड़िया समेत उनके परिवार ने शिरकत कर पर्व का रहस्य प्रभारी बीके आशा से समझा… पश्चिम बंगाल के रायगंज में नवरात्री पर परमात्मा का सन्देश जन जन तक पहुँचाने के लिए रैली निकली गई तो इधर मध्यभारत में शाजापुर के महालक्ष्मी मंदिर में विशेष आमंत्रित बीके पूनम एवं अन्य बीके बेहेनों का स्वागत सत्कार किया गया