भारत हमारा आध्यात्म प्रधान देश है जिसकी सभ्यता और संकृति बहोत श्रेष्ठ है, जो हमेशा हमारे त्योहरों में झलकती है अंधकार, अज्ञानता को समाप्त कर मनुष्य जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाने का यह त्यौहार यह भी सिख देता है जिस घर में कन्याओं का मान होता है उस घर का उद्धार होता है एवं शक्ति, धन और बुद्धि का वहा वास होता है।
आप आगे तस्वीरे देख रहे है मध्यप्रदेश के सारंगपुर, यूपी के वाराणसी और बिहार के सिमराही बाजार की जहां नवरात्री का पर्व उमंग उत्साह से मनाया गया सारंगपुर में चौतन्य देवियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी वही वाराणसी में बस्ती के बच्चों ने माँ दुर्गा का चौतन्य रूप धारण कर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी आगे बिहार के सिमराही बाजार में आत्मानुभूति संग्रहालय में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कलश स्थापना एवं पौधारोपण किया गया इस अवसर पर बीके बबिता ने अवगुणों को त्यागने का सभी से संकल्प कराया।