श्रेष्ठ समाज के नवनिर्माण में नैतिक मूल्य एवं अध्यात्म की अहम भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन

हरपालपुर सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग के तहत मानवता के संरक्षक विषय को लेकर सेन समाज के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरपालपुर सेंटर प्रभारी बी के आशा दीदी ने तिलक एवं शब्दों से सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री भान प्रताप सेन जी (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ), श्री सरमन सेन जी (जिला सेन समाज प्रवक्ता) श्री राम प्रकाश जी (सेन समाज के अध्यक्ष), सेन समाज के अन्य भाई साथ ही हरपालपुर सेंटर प्रभारी बीके आशा दीदी बी के पूनम मौजूद रही। इस दौरान बीके आशा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें एक अच्छे समाज के लिए नैतिक मूल्यों को धारण करना बहुत आवश्यक है नैतिक मूल्यों से ही हम श्रेष्ठ और सफल समाज का निर्माण कर सकते हैं।