ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग द्वारा अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग विषय पर चल रहे सीरिज़ के दौरान अगले सेशन में दिल्ली के जीबीपंत हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता, कंसल्टेंट वेलबीइंग साइकैटरिस्ट डॉ. अवधेश शर्मा, हैदराबाद से साइकोलॉजिस्ट बीके रामकृष्णा ने मिरेकल्स एण्ड पावर ऑफ माइंड्स, रिलैक्स, रिचार्ज एण्ड रिजुवनेट विषय पर अपने अनुभव शेयर किए।