माउंट आबू में शांतिवन के विशाल डायमंड हॉल में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ..जहां एक से बढकर एक प्रस्तुतियां पेश की गई अब हम आपको बताएंगे ऐसा जबरदस्त समा बांधने वाले कलाकार कौन थे ब्रह्माकुमारीज में अपनी नियम धारणाओं और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध इंदौर की छोटी-छोटी कुमारियों की कलाकारी ने सभी को इस समा में बांधा रखा इन्होंने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सभी को चकित किया राजयोग के अभ्यास से एक से बढकर एक परफॉरमेंस प्रस्तुत की।