विश्व भर में जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। पिता के प्रति प्रेम और समर्पण की भावनाएं व्यक्त करने का ये सुअवसर रेडियो मधुबन 90.4 एफएम ने भी लिया। इस अवसर पर 10 स्कूली बच्चों को अपने अपने पिता को प्रेम पत्र लिखने को कहा। जिसमें उनकी मासूम भावनाएं स्पष्ट देखने को मिला।
वहीं रेडियो मधुबन के फादर्स डे स्पेशल लाइव प्रोग्राम में सभी के पिता ने कॉल करके ये बताया कि पत्र प्राप्त कर वे भावुक और गर्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही बच्चों ने भी अपनी आकाक्षाएं जाहिर की। इस अवसर पर रेडियो मधुबन ने उन सभी माताओं को भी सलाम किया जिन्होंने अपने जिंदगी में एक पिता की भूमिका निभाई है।