मूल्यनिष्ठ कला और संस्कृति समाज में व्याप्त अज्ञानता को तोडती है ब्रह्माकुमारीज़ के कला एवं संस्कृति प्रभाग एवं गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा कलाकारों की कलात्मक दक्षता के विकास और मूल्यनिष्ठ कला के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार चलते रहते है विशेष कलाकारों के लिए प्रभाग द्वारा आर्टिस्ट द् हीरो ऑफ द वर्ल्ड ड्रामा विषय के तहत त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें देश विदेश से कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए इसमें सबसे पहले आइए सुनते है मुंबई से म्यूजिक कंपोजर एवं सिंगर कैलाश खेर, टेलीविजन होस्ट सिद्धार्थ शुक्ला, एक्टर रोहित रॉय, सीनियर एक्ट्रेस शशि शर्मा, सीनियर एक्ट्रेस पूनम धिल्लों एवं प्रख्यात शास्त्रीय गायक महेश काले को।
जब आध्यात्मिक चेतना, लोकजीवन में संगीत के सुरों, नृत्यों के पदचाप तथा विविध कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त होते है तो मानव प्रभुप्यार में लवलीन हो जाता है उदास और निराश मन तरंगित हो उठता है सर्वोच्च कलाकार से संबंध जोड़ने की कला सिखने के लिए अब सुनते है संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी, प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके कुसुम एवं प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके दयाल को।
इस अवसर पर प्रख्यात हस्तियों में जापान से वायलिन प्लेयर आयाको, मुंबई से प्लेबैक सिंगर पामेला जैन, नैनीताल से कत्थक डांसर वेदांती जोशी, बॉलीवुड सिंगर अशोक मस्ती, मृदंग विद्वान श्रीधर पार्थासार्थी, उत्तराखंड से फोक सिंगर नरेन्द्र नेगी समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी एवं विचार व्यक्त किए।