ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल प्रभाग और ब्रह्माकुमारीज नेपाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय ई कॉन्फ्रेंस से माइंड बॉडी मेडिसिन थीम के अन्तर्गत आयोजित ई सम्मेलन के इनॉग्रेशन सेशन में संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, काठमांडू जोन की निदेशिका बीके राज, मेडिकल प्रभाग के अध्यक्ष बीके डॉ. अशोक मेहता और प्रभाग के सचिव बीके डॉ. बनारसी लाल शाह ने सम्मेलन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी और मन का शरीर पर कितना गहरा असर पड़ता है इसे बखूबी समझाया। वहीं अन्य अनुभवी वक्ताओं ने फियर टू अंसर्टेनिटीज, सेलिंग थ्रू टर्बूलेंट टाइम्स व क्रिएटिंग स्प्रिचुअल इम्यूनिटी जैसे अनेक विषयों पर सुंदर जानकारी दी।