बिज़नस और इंडस्ट्री विंग द्वारा पाथवेस टू स्टेब्लिटि एंड प्रॉसपरीटि विषय पर इ-कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके गीता, प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके हरीश, दिल्ली से कॉर्डियोलॉजी के प्रोफेसर बीके डॉ. मोहित गुप्ता, मुम्बई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा ने कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की कॉन्फ्रेंस के अंत में पंजाब के फरीदकोट सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके प्रेम ने सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया।