इस कोरोना काल में देश की सेवा में समर्पित सच्चे सपूतो का अभिवादन करने के लिए गॉडलीवुड स्टूडियों द्वारा स्वंत्रता दिवस के मौके पर विशेष गीत का निर्माण किया इस गीत का टाईटल है वन्दे मातरम् इस गीत को मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुपुत्र पन्ना गिल, कविथा जयाराम, अर्पणा बिवालकर, पूजा गिरि और कार्थिक जयाराम ने गाया है और संगीत दिया है संगीतकार राबिन तमू ने।
आपको बात दें इस गीत का निर्माण बीके शिखा के मार्गदर्शन में ऑडियों विभाग द्वारा किया गया है जिसका निर्माण का मकसद इस महामारी काल में हर कोरोना वॉरियर का सम्मान करना था।