ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षाचक्र विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के शक्ति नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चक्रधारी ने कहा कि माता-पिता का आचरण बहुत शिक्षाप्रद रहे और अपने जीवन से सिखाए तो बच्चे जीवनभर उन शिक्षाओं से प्रेरित होते रहते हैं वहीं अपने संबोधन में शिपिंए एविएशन टूरिज़्म प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश ने परिवार की सुंदर परिभाषा बताई।
वेबिनार के अन्य अतिथितियों की बात करें तो गांधी पीस फाउण्डेशन के राष्ट्रीय युवा प्रोजेक्ट के नेशनल कनवेनर संजय राय, युवा प्रभाग के कमेटी मेंबर प्रफुल्ल सिंगी समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति ने वक्ताओं का आभार माना और युवाओं को ऐसे सेमिनारों से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।