Mount Abu, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा बीके युवाओं के लिए दिव्य दर्पण के अन्तर्गत अवस्था से व्यवस्था विषय पर स्व उन्नति के लिए अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा प्रभाग के कमीटी मेंबर बीके रूपेश ने अंबावाड़ी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके ईवी स्वामीनाथन से प्रश्नोत्तर के ज़रिए विषय पर चर्चा की।
स्पार्क प्रभाग
इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क प्रभाग और आईसीएच एआरएस सपोर्ट फाउण्डेशन के संयुक्त प्रयास से मेडिटेशन पर साइक टॉक्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग की कोर मेंबर बीके छाया, आईसीएच एआरएस सपोर्ट फाउण्डेशन के डायरेक्टर डॉ. नितिन शाह, बेंगलुरू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के पोस्ट डॉक्टोरल फेलो डॉ कनिश्का शर्मा ने भावनात्मक और संज्ञानात्मक कार्यों में राजयोग मेडिटेशन कितना प्रभावशाली है इस पर खुलकर अपने विचार रखे।